CWC 2025, England Women vs Australia Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार (22 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और एशले गार्डनर ने पांचवें विकेट के लिए 180 रन की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंकतालिका में टॉप पर पहुँच गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत औसत रही। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन जरुर जोड़, लेकिन एमी जोन्स 18 रन बनाकर आउट हो गईं। टैमी ब्यूमोंट ने अकेले बल्लेबाजी संभाली और 105 गेंदों में 78 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था।
मध्यक्रम में कप्तान हीथर नाइट 20 रन और सोफिया डंकले 22 रन का ही योगदान दे पाईं। इसके अलावा एलिस कैप्सी ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में चार्ली डीन ने भी बल्ले से यागदान देते हुए 26 रन जोड़े, जिससे इंग्लैंड ने 50 ओवर में 244 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।