Gary kirsten steps down as Hobart hurricanes coach due to personal reasons (Google Search)
11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने बिग बैश लीग की टीम होबार्ट हरिकेंस के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला निजी कारणों के चलते लिया है। क्रिकेट तस्मानिया ने बुधवार (11 जुलाई) को इसका एलान किया। उनकी जगह अब टीम के अस्सिटेंट कोच एडम ग्रिफिथ अगले सीजन के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गैरी कर्स्टन ने एक बयान जारी कर कहा, “ निजी कारणों के चलते मैंने होबार्ट हरिकेंस के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। टीम के साथ बिताया गया मेरा समय शानदार रहा। मैं हरिकेंस की टीम से जुड़े हर शख्स को उनके समर्थन और मेहनत के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS