Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कोई युवा खिलाड़ी 3 साल तक शतक बनाए बिना टिक नहीं पाता', गौतम गंभीर का विराट कोहली पर तंज

विराट कोहली ने 1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है। विराट कोहली के 71वें इंटरनेशनल शतक पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रिएक्शन दिया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma September 09, 2022 • 13:06 PM
Cricket Image for Gautam Gambhir After Virat Kohli 71 International Hundred
Cricket Image for Gautam Gambhir After Virat Kohli 71 International Hundred (Gautam Gambhir and Virat Kohli)
Advertisement

1020 दिन बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकला। पूरा भारत और तमाम क्रिकेटिंग फैंस जश्न की स्थिति में है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक विवादास्पद कमेंट के साथ सामने आए हैं। गंभीर ने कहा है कि कोहली के अलावा अगर कोई युवा भारतीय बल्लेबाज होता तो वो इतने लंबे टाइम तक बिना शतक लगाए टीम में नहीं टिक सकता था।

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, ‘देखिए, उन्हें इस बात का एहसास करना होगा कि तीन साल का वक्त गुजर चुका है। 3 साल बीते हैं तीन महीने नहीं। तीन साल काफी लंबा टाइम होता है। मैं उनकी आलोचना नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने रनों का अंबार लगाकर ही टीम का ये साथ कमाया है।’

Trending


गौतम गंभीर ने आगे कहा,‘मुझे नहीं लगता कि कोई युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल तक शतक नहीं लगाने के बाद टिक पाता। ये होना ही था और ये सही वक्त पर हुआ है। लेकिन, हमें ये बात माननी होगी कि कोई और खिलाड़ी इतने लंबे समय तक टीम में नहीं टिक पाता।'

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े। इस पारी के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement