1020 दिन बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकला। पूरा भारत और तमाम क्रिकेटिंग फैंस जश्न की स्थिति में है लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक विवादास्पद कमेंट के साथ सामने आए हैं। गंभीर ने कहा है कि कोहली के अलावा अगर कोई युवा भारतीय बल्लेबाज होता तो वो इतने लंबे टाइम तक बिना शतक लगाए टीम में नहीं टिक सकता था।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, ‘देखिए, उन्हें इस बात का एहसास करना होगा कि तीन साल का वक्त गुजर चुका है। 3 साल बीते हैं तीन महीने नहीं। तीन साल काफी लंबा टाइम होता है। मैं उनकी आलोचना नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने रनों का अंबार लगाकर ही टीम का ये साथ कमाया है।’
गौतम गंभीर ने आगे कहा,‘मुझे नहीं लगता कि कोई युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल तक शतक नहीं लगाने के बाद टिक पाता। ये होना ही था और ये सही वक्त पर हुआ है। लेकिन, हमें ये बात माननी होगी कि कोई और खिलाड़ी इतने लंबे समय तक टीम में नहीं टिक पाता।'
The milestone we'd all been waiting for and here it is!
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
71st International Century for @imVkohli a href="https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9