भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मैच में ज्यादातर मौकों पर गंभीर ही नजर आते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान उन्हें ऋषभ पंत के साथ ठहाके लगाते हुए देखा गया। इस वायरल वीडियो में गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स की बालकनी में खुशमिजाज मूड में देखा जा सकता है।
ये पल कैमरे में तब कैद हुआ जब पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे और क्रिस वोक्स ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को 16 रन पर आउट कर दिया। मेहमान कप्तान, जिन्होंने पिछले दो टेस्ट मैचों में 585 रन बनाए थे, क्रिस वोक्स की एक गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने एक शानदार कैच लपककर गिल की पारी का अंत कर दिया।
गौरतलब है कि 27 वर्षीय पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं की क्योंकि वो पहले दिन बाउंड्री रोकने की कोशिश में लगी उंगली की चोट से उबर रहे थे। फिर भी, पंत बल्ले से अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 33 गेंदों पर नाबाद 19 रन में तीन चौके लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केएल राहुल (53*) के साथ नाबाद 38 रन जोड़कर इंग्लैंड की पहली पारी में 387 रन बनाने के बाद मेहमान टीम को मैच में बनाए रखा है।
What A Moment
— Anshuman (@_spideyyy17) July 11, 2025
Rishabh Pant and Gautam Gambhir Are Having a Good Time Together #IndvsEng pic.twitter.com/DVWHuS13k3