1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव वैसे तो सुर्खियों से काफी दूर रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर को लेकर एक बयान दिया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कपिल ने कहा कि गंभीर भारतीय टीम के मैनेजर तो बन सकते हैं, लेकिन कोच नहीं।
पिछले महीने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मेन इन ब्लू के 0-2 से हारने के बाद से पूर्व भारतीय ओपनर की काफी आलोचना हो रही है। भारतीय टीम के साथ गंभीर का कोचिंग का सफर आसान नहीं रहा है। उनके अंडर भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अब प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कपिल ने सुझाव दिया कि आज के क्रिकेट में 'कोच' शब्द को अक्सर गलत समझा जाता है। महान क्रिकेटर के अनुसार, खिलाड़ियों को कोचिंग तब मिलती है जब वे युवा होते हैं।
कपिल ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ICC शताब्दी सत्र में बोलते हुए कहा, "आज, कोच नाम का ये शब्द बहुत आम हो गया है। गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते। वो टीम के मैनेजर हो सकते हैं। जब आप कोच कहते हैं, तो कोच वो होता है जहां मैं स्कूल और कॉलेज में सीखता हूं। वो लोग थे, मेरे कोच वहां थे। वो मुझे मैनेज कर सकते हैं। जब उन्होंने किसी को, मान लीजिए, लेग स्पिनर का नाम दिया है, तो आप कोच कैसे हो सकते हैं? गौतम लेग स्पिनर या विकेट-कीपर के कोच कैसे हो सकते हैं? मुझे लगता है कि आपको मैनेज करना होगा। ये ज़्यादा ज़रूरी है। एक मैनेजर के तौर पर आप उन्हें ये कहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि आप ये कर सकते हैं क्योंकि जब आप मैनेजर बनते हैं तो युवा लड़के आपको देखते हैं।"