Cricket Image for Gautam Gambhir On Why He Works In Ipl Despite Being Mp (Gautam Gambhir)
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2022 में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं। गौतम गंभीर LSG टीम के मेंटोर हैं ऐसे में उनपर काफी सवाल उठे थे कि सांसद होने के बावजूद दिल्लीवासियों को छोड़कर वो 2 महीने मौज कांटने चले गए। इस बीच मीडिया के साथ बातचीत के दौरान गौतग गंभीर ने इस सवाल पर कड़े और सीधे शब्दों में सफाई दी है।
गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं आज आप लोगों को बताता हूं और हो सके तो इसे छाप भी देना। मैं आईपीएल में कमेंट्री या फिर आईपीएल में काम क्यों करता हूं। 25 लाख रुपए लगते हैं मुझे मेरी जनरसोई में 5000 लोगों को खाना खिलाने में महीने में साल के हो गए पौने तीन लाख रुपए।'
यह भी पढ़ें: 'इंटेलीजेंस एजेंसी का मानना IPL के रिजल्ट में धांधली हुई', सुब्रमण्यम स्वामी बोले फिक्स था रिजल्ट