Advertisement

'इंटेलीजेंस एजेंसी का मानना IPL के रिजल्ट में धांधली हुई', सुब्रमण्यम स्वामी बोले फिक्स था रिजल्ट

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने IPL 2022 का फाइनल जो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था उसमें धांधली का आरोप लगाया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने जय शाह पर भी निशाना साधा है।

Advertisement
Cricket Image for IPL fixing Subramanian Swamy allegations against IPL 2022 final and BCCI
Cricket Image for IPL fixing Subramanian Swamy allegations against IPL 2022 final and BCCI (IPL 2022 final)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 04, 2022 • 12:17 PM

IPL fixing: सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) एक ऐसे शख्स हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें सबके राज पता हैं और राजनेता इनसे खौफ खाते हैं। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रैंड नेता और राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी पर निशाना साधने पर भी कभी पीछे नहीं हटते हैं। इस बीच सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर IPL 2022 के फाइनल में धांधली का आरोप लगाया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 04, 2022 • 12:17 PM

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में IPL के नतीजों के साथ धांधली के अलावा बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह को भी लपेटा है-

Trending

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, 'खुफिया एजेंसियों का मानना है कि टाटा आईपीएल के रिजल्ट में धांधली की गई थी। जनहित याचिका की हवा को साफ करने के लिए इसकी जांच की आवश्यकता हो सकती है। सरकार ऐसा नहीं करेगी क्योंकि अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का तानाशाह बना हुआ है।'

सुब्रमण्यम स्वामी का ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं-

एक यूजर ने लिखा, 'फाइनल मैच में टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस मामले में आपसे 100% सहमत हूं। अन्यथा, कौन मूर्ख पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा जब वे पहले ही एक बार चेज करते हुए उन्हीं के सामने हार चुके हों। मैं दृढ़ता से महसूस करता हूं कि परिणाम में धांधली की गई है।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जो शादी के पहले ही बन गए पापा, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने बड़े ही आसानी से जीत हासिल की थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में महज 130 ही रन बना सकी। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

Advertisement

Advertisement