श्रीनगर, 5 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि वह आजीवन जम्मू एवं कश्मीर के शहीद पुलिसकर्मी अब्दुल राशिद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। राशिद की 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी सात साल की बेटी जोहरा की फोटो सामने आई थी।
गंभीर ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, "जोहरा अपने आंसुओं को यूं जाया न करो क्योंकि मुझे शक है कि धरती मां भी इनका बोझ नहीं उठा पाएगी। आपके शहीद पिता को सलाम।" बेहद ही खूबसूरत है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धड़क जाएगा
उन्होंने ट्वीट किया, "जोहरा, मैं आपकी आपके सपने पूरा करने में मदद करूंगा और ता उम्र आपकी शिक्षा का खर्च उठाऊंगा।" गोली लगने के बाद राशिद को अनंतनाग के अस्पताल ले जाया गया था और वहां से आर्मी अस्पताल भेजा गया था, लेकिन चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। बेहद ही खूबसूरत है इरफान पठान की वाइफ, देखकर दिल धड़क जाएगा
Zohra,I can't put u 2 sleep wid a lullaby but I'll help u 2 wake up 2 live ur dreams. Will support ur education 4 lifetime #daughterofIndia pic.twitter.com/XKINUKLD6x
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 5, 2017