Cricket Image for IND vs ENG: गौतम गंभीर ने की भविष्यवाणी, कहा- टेस्ट सीरीज में 3-0 या 3-1 से जीते (Image Credit: Google)
ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर धूल चटाने के बाद भारत के सामने अब अगली चुनौती इंग्लैंड है। इंग्लैंड की टीम 5 फरवरी से चेन्नई में पहला टेस्ट खेलेगी। इस सीरीज की शुरूआत से पहले ही कई दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम आसानी से इंग्लैंड को मात दे देगी।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम आसानी से जीत जाएगी।
भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि इस घरेलू सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज़ ईशांत शर्मा टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम ये टेस्ट सीरीज 3-0 या 3-1 से आसानी से जीत जाएगी।