टीम इंडिया ने मंगलवार(14 अक्टूबर) को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को 2-0 से क्लीन स्वीप कर टेस्ट सीरीज अपने नाम की, लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा देखने को मिला, उसने सबका दिल जीत लिया। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर वेस्टइंडीज़ ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों से खास बातचीत की। गंभीर ने न सिर्फ उनकी मेहनत और खेल भावना की तारीफ की, बल्कि ऐसा बयान दिया जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में भारत ने दूसरे टेस्ट में पांचवे दिन वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पांचवें दिन टीम इंडिया ने महज एक घंटे में 121 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दसवीं टेस्ट जीत दर्ज की।
मैच में यशस्वी जायसवाल (175) और गिल (129*) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की, जबकि कुलदीप यादव ने दोनों पारीयों को मिलाकर कुल 8 विकेट झटके जिसके चलते उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। रविंद्र जडेजा को सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।