बारबाडोस, 16 मई | वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि अपनी पूर्व कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फ्रेंचाइजी जमैका तालावाज से निकाले जाने के बाद दिए गए अपने बयान पर वह अभी भी कायम हैं। गेल ने हालांकि स्वीकार किया कि जमैका तालावाज के खिलाफ दिया गया उनका 'कोरोनावायरस से भी बदतर' वाला बयान हानिकारक था। जमैका तालावाज ने 2020 सीजन के लिए गेल को रिटेन नहीं किया था। इसके बाद गेल ने तालावाज के सहायक कोच रामनरेश सरवन को 'कोरोनावायरस से भी बुरा' करार दिया था और कहा कि सरवन सांप की तरह है।
गेल ने सरवन पर आरोप लगाया था कि सरवन ने उन्हें सीपीएल की टीम जमैका तलावाज से बाहर करने की साजिश रची थी।
सीपीएल की वेबसाइट ने शुक्रवार को गेल का आधिकारिक बयान जारी किया। बयान के अनुसार गेल ने कहा, " हाल में मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर तीन वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें जमैका तालावाज फ्रेंचाइजी से मुझे निकाले जाने के संबंध में प्रतिक्रिया दी थी।"