ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने ये भी साफ कर दिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करेंगे।
जॉ्र्ज बेली के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी रिएक्शंस दे रहे हैं। हो सकता है कि ये नई बैटिंग पोजिशन स्मिथ के टी-20 करियर को रिवाईव कर दे क्योंकि 2022-23 बिग बैश लीग (बीबीएल) में स्टीव स्मिथ ने ऊपर बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ पांच मैचों में 174.75 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे।
एरोन फिंच के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मिथ ने लगातार शतक भी बनाए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्मिथ का वही रूप देखने को मिला तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। जॉर्ज बेली ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा, ''वो दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग करेंगे और मुझे लगता है कि वो उन मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों में से एक हैं, जो उस स्तर तक जा रहे हैं जिसे हम वो मौका देना चाहते थे।' ये काफी उत्साहवर्धक है। बिग बैश में उनकी पारियां और कौशल देखने को मिला। सब ने देखा कि वो क्या कर सकता है। जिस तरह से उसने बिग बैश में खेला, वो कुछ ऐसा है जिसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाना चाहते हैं, इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि उसे इसमें महारत हासिल करने का मौका मिले।"