Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 में ओपनिंग करेंगे स्टीव स्मिथ, जॉर्ज बेली ने किया SA टूर से पहले खुलासा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने ये साफ कर दिया है कि स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। इस खबर के आने से क्रिकेट फैंस काफी खुश हो गए हैं।

Advertisement
टी-20 में ओपनिंग करेंगे स्टीव स्मिथ, जॉर्ज बेली ने किया SA टूर से पहले खुलासा
टी-20 में ओपनिंग करेंगे स्टीव स्मिथ, जॉर्ज बेली ने किया SA टूर से पहले खुलासा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 07, 2023 • 04:37 PM

ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने ये भी साफ कर दिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 07, 2023 • 04:37 PM

जॉ्र्ज बेली के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी रिएक्शंस दे रहे हैं। हो सकता है कि ये नई बैटिंग पोजिशन स्मिथ के टी-20 करियर को रिवाईव कर दे क्योंकि 2022-23 बिग बैश लीग (बीबीएल) में स्टीव स्मिथ ने ऊपर बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने सिडनी सिक्सर्स के लिए सिर्फ पांच मैचों में 174.75 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे।

Trending

एरोन फिंच के जाने के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मिथ ने लगातार शतक भी बनाए। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्मिथ का वही रूप देखने को मिला तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। जॉर्ज बेली ने इस बात पर मुहर लगाते हुए कहा, ''वो दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग करेंगे और मुझे लगता है कि वो उन मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों में से एक हैं, जो उस स्तर तक जा रहे हैं जिसे हम वो मौका देना चाहते थे।' ये काफी उत्साहवर्धक है। बिग बैश में उनकी पारियां और कौशल देखने को मिला। सब ने देखा कि वो क्या कर सकता है। जिस तरह से उसने बिग बैश में खेला, वो कुछ ऐसा है जिसे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाना चाहते हैं, इसलिए ये महत्वपूर्ण है कि उसे इसमें महारत हासिल करने का मौका मिले।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आगे बोलते हुए बेली ने कहा, "वो टी-20 टीम में आने और इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक था। इसका मतलब ये हो सकता है कि उसे कुछ वनडे मैचों में आराम दिया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि वो तरोताजा है। वो वहां भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। लेकिन निश्चित रूप से उन्हें बिग बैश के शुरुआती दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस भूमिका में लाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।"

Advertisement

Advertisement