टी-20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा, स्कॉटलैंड -नीदरलैंड मैच में बने कई रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज का 41 गेंद पर शतक
17 सितंबर। सोमवार को डबलिन में खेले गए नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्कॉटलैंड ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया और 58 रनों से जीत हासिल की। स्कॉटलैंड की जीत में उनके ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला। ...
जॉर्ज मुंसे ने 41 गेंद पर शतक जमाया तो टी-20 क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। टी-20 में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम हैं। जिन्होंने 35 गेंद पर शतक जमाया था।
टी-20 इंटरनेशनल में जॉर्ज मुंसे के द्वारा जमाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है।
Trending
TWENTY20 INTERNATIONALS / BATTING RECORDS / FASTEST HUNDREDS pic.twitter.com/CUpgkxwLnt
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) September 17, 2019
स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे और काइल कोइज़र ने पहले विकेट के लिए 200 रनों की पार्टनरशिप की जो टी-20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है।
जॉर्ज मुंसे ने स्कॉटलैंड पारी के 13वें ओवर में नीदरलैंड के गेंदबाज मैक्स ओ'डॉ की एक ओवर में 32 रन बनाए जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी एक ओवर में बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा रन है। साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे।
Scotland record 6th highest total (252) in T20Is.
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 16, 2019
George Munsey unbeaten on 127 off 56 balls.
Easy 58-run win over Netherlands in the tri-series.https://t.co/EwhwFU2QsR #SCOvNED pic.twitter.com/poYSP31he8