मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे (Gerald Coetzee 157.4 kmph) अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और आईपीएल 2024 के 3 मैच में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। जिसमें सोमवार (1 अप्रैल) को राजस्थान रॉयलस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम के खिलाफ हुए मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। लेकिन साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज ने मयंक यादव को पछाड़कर आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद डाली।
दो दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 155.8 kmph की गेंद डाली थी। उन्होंने 9 गेंद 150 प्लस स्पीड में डाली और 27 रन देकर 3 विकेट लिए।
हालांकि अब मयंक के इस रिकॉर्ड को कोइट्जे ने तोड़ दिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी की आखिरी गेंद पर कोइट्जे ने 157.4 kmph की स्पीड से गेंद डाली। गेंद रियाग पराग के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चौके के लिए बाउंड्री पार गई और राजस्थान ने जीत हासिल की।
Gerald Coetzee bowled a 157.4 kmph delivery!! #ipl #MIvsRR #geraldcoetzee #mumbaiindians #ipl2024 #sanjusamson #riyanparag pic.twitter.com/16uCv5JVqF
— Karthik G (@kaarthik1994) April 1, 2024