भारत के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था लेकिन उनके जुझारू प्रदर्शन के बावजूद अफ्रीकी टीम को घरेलू सरज़मीं पर टी-20 सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। इस सीरीज के बाद अब कोएत्जी एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और इसके पीछे की वजह अच्छी नहीं है।
दरअसल, कोएत्जी को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंपायर के फैसले से असहमति जताने के कारण आईसीसी से फटकार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने कोएत्जी की मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काटा है और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया है। कोएत्जी पर पिछले शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि लंबे कद के तेज गेंदबाज ने भारत की पारी के 15वें ओवर में एक गेंद को वाइड करार दिए जाने के बाद अंपायर के प्रति ये टिप्पणी की थी। कोएत्जी ने अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार किया, जिसमें आधिकारिक फटकार भी शामिल थी। अगर कोएत्जी के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 10 टी-20 मैचों में 10.57 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।