Advertisement

इंडिया के खिलाफ गेराल्ड कोएत्जी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना और दिया डिमेरिट पॉइंट

भारत के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी अंपायर से बहस करते दिखे थे जिसके बाद आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है।

Advertisement
इंडिया के खिलाफ गेराल्ड कोएत्जी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना और दिया डिमेरिट पॉइ
इंडिया के खिलाफ गेराल्ड कोएत्जी को गुस्सा दिखाना पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना और दिया डिमेरिट पॉइ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 20, 2024 • 11:21 AM

भारत के खिलाफ हाल ही में संपंन्न हुई टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था लेकिन उनके जुझारू प्रदर्शन के बावजूद अफ्रीकी टीम को घरेलू सरज़मीं पर टी-20 सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। इस सीरीज के बाद अब कोएत्जी एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और इसके पीछे की वजह अच्छी नहीं है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 20, 2024 • 11:21 AM

दरअसल, कोएत्जी को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंपायर के फैसले से असहमति जताने के कारण आईसीसी से फटकार का सामना करना पड़ा है। आईसीसी ने कोएत्जी की मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा काटा है और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया है। कोएत्जी पर पिछले शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच के दौरान अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया।

Trending

ऐसा माना जा रहा है कि लंबे कद के तेज गेंदबाज ने भारत की पारी के 15वें ओवर में एक गेंद को वाइड करार दिए जाने के बाद अंपायर के प्रति ये टिप्पणी की थी। कोएत्जी ने अपराध स्वीकार किया और सजा को स्वीकार किया, जिसमें आधिकारिक फटकार भी शामिल थी। अगर कोएत्जी के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 10 टी-20 मैचों में 10.57 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोएत्जी के अलावा नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज गेंदबाज सुफयान महमूद को भी शनिवार को अल अमीरात में दोनों टीमों के बीच तीसरे टी-20 के दौरान आईसीसी से फटकार का सामना करना पड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आईसीसी से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Advertisement