Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के लिए एनओसी दे दिल्ली सरकार : दिल्ली हाइकोर्ट

नई दिल्ली, 19 नवंबर | दिल्ली हाइ कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को भारत तथा साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने का निर्देश

Advertisement
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के लिए एनओसी दे दिल्ली सरकार
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के लिए एनओसी दे दिल्ली सरकार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2015 • 12:05 PM

नई दिल्ली, 19 नवंबर | दिल्ली हाइ कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार को भारत तथा साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने का निर्देश दिया। न्यायाय ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा मनोरंजन कर के रूप में एक करोड़ रुपये की अदायगी की रजामंदी के बाद यह निर्देश दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2015 • 12:05 PM

न्यायाधीश बीडी अहमद और न्यायाधीश संजीव सचदेव की खंडपीठ ने डीडीसीए से मनोरंजन कर दी अदायगी 50-50 लाख रुपये की दो किश्तों में करने को कहा। यह रकम दिल्ली सरकार के एक्साइज, इंटरटेनमंट एंड लक्जरी टैक्स डिपार्टमेंट के खाते में जाएगा।

Trending

डीडीसीए को पहली किश्त दो सप्ताह के भीतर जमा करना होगा। दूसरी किश्त उसके बाद के दो हफ्तों के भीतर जमा करनी होगी।

कोर्ट ने डीडीसीए पर बाकी 24 करोड़ के मनोरंजन कर को लेकर दिल्ली सरकार से फिलहाल किसी प्रकास की सख्ती न करने को कहा।

भारत तथा साउथ अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला तीन दिसम्बर से फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने मोहाली में खेला गया पहलाटेस्ट मैच 108 रनों से जीता था। बेंगलुरू में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश में धुल गया था।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement