Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल ने चौकों-छक्कों की बारिश से रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)  ने रविवार (19 जनवरी) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए बिग बैश लीग 2024-25 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से इतिहास रच दिया।  मेलबर्न स्टार्स के लिए...

Advertisement
ग्लेन मैक्सवेल ने चौकों-छक्कों की बारिश से रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ डाला
ग्लेन मैक्सवेल ने चौकों-छक्कों की बारिश से रचा इतिहास, रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ डाला (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 19, 2025 • 08:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)  ने रविवार (19 जनवरी) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए बिग बैश लीग 2024-25 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से इतिहास रच दिया।  मेलबर्न स्टार्स के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 19, 2025 • 08:38 PM

मैक्सवेल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्य़ादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल के अब 458 मैच की 430 पारियों में 528 छक्के हो गए हैं।  वहीं रोहित के नाम 448 मैच की 435 पारियों में 525 छक्के दर्ज हैं। 

Trending

बता दें कि बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 8 पारियों मे 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेलबर्न ने होबार्ट को 40 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेलबर्न ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।  जिसमें मैक्सवेल के अलावा ब्यू वेबस्टर ने 31 गेंदों में 51 रन और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। 

होबार्ट के लिए मार्क्स बीन, कप्तान नाथन एलिस, मिचेल ओवेन और निखिल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। 

इसके जवाब में होबार्ट की टीम 19.3 ओवर में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। मिचेल ओवन ने 17 गेंदों में 38 रन, निखिल चौधरी और टिम डेविड ने 27-27 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मेलबर्न के लिए मार्क स्टैकटी ने 4 विकेट, जोएल पेरिस और उसामा मीर ने 2-2 विकेट और टॉम कुरेन  ने 1 विकेट लिया।  

Advertisement

Advertisement