ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रविवार (19 जनवरी) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गए बिग बैश लीग 2024-25 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। मेलबर्न स्टार्स के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 32 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
मैक्सवेल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्य़ादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। मैक्सवेल के अब 458 मैच की 430 पारियों में 528 छक्के हो गए हैं। वहीं रोहित के नाम 448 मैच की 435 पारियों में 525 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 8 पारियों मे 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं।