West Indies vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell T20I Sixes) ने रविवार (27 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मैक्सवेल ने 261.11 की स्ट्राईक रेट से 18 गेंदों में 47 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के जड़े।
मैक्सवेल भले ही अर्धशतक पूरा नहीं कर सके लेकिन इस तूफानी पारी में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच के बाद उनके लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 पारी में 84 छक्के हो गए हैं।
मैक्सवेल ने इस लिस्ट में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 89 पारी में 83 छक्के जड़े हैं।