VIDEO : 41 में 100 और 64 गेंदों में 154, बीबीएल में आया मैक्सवेल नाम का तूफान
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2021-22 के 56वें मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने होबार्ट हरिकेंस को 106 रन से हरा दिया। इस मैच में स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का ऐसा तूफान आया...
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2021-22 के 56वें मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने होबार्ट हरिकेंस को 106 रन से हरा दिया। इस मैच में स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का ऐसा तूफान आया जो हरिकेंस को उड़ाकर ले गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैक्सवेल ने 241 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 64 गेंदों में 154 रनों की पारी खेल डाली।
इस दौरान उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही 112 रन बनाए। जबकि उनके बल्ले से 22 चौके औऱ 4 छक्के भी देखने को मिले। बीबीएल के इस सीज़न में मैक्सवेल ने 41 गेंदों में शतक पूरा किया, जो बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रेग सिमंस (39 गेंद) के नाम पर दर्ज है।
Trending
इसके साथ ही मैक्सवेल ने बिग बैश लीग इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके साथी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के नाम था, जिन्होंने 2019-20 में मेलबर्न के इस मैदान पर ही नाबाद 147 रनों की पारी खेली थी और खास बात ये रही कि जब मैक्सवेल गेंदबाज़ों की धुनाई कर रहे थे तो स्टोइनिस दूसरे छोर पर ही खड़े थे।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैक्सवेल के बल्ले ने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और आलम ये रहा कि स्टार्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना दिए। इतना बड़ा लक्ष्य बनाने के बाद ही फैंस को पता चल गया था कि ये मैच हरिकेंस के लिए जीतना लगभग नामुमकिन होगा और वैसा ही हुआ और अंतत: हरिकेंस की टीम को 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Maxwell destroys history with highest ever BBL score #KFCBBL
— Vasanth Kumar (@VasanthKumarG09) January 19, 2022
Glenn Maxwell has created BBL history, notching up the highest score recorded in the competition's existence, 154 off just 64 balls. He headlined this ultimate performance pic.twitter.com/DFy6vDvJU2