X close
X close

Melbourne stars

Cricket Image for 6.4.4.6: फाफ डु प्लेसिस है या एबी डी विलियर्स? मारे आड़े टेढ़े शॉट खेलकर ओवर में 2
Faf du Plessis

6,4,4,6: फाफ डु प्लेसिस है या एबी डी विलियर्स? आड़े टेढ़े शॉट खेलकर ओवर में लूटे 23 रन ; देखें VIDEO

By Nishant Rawat December 23, 2022 • 12:26 PM View: 319

Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) एक शानदार बल्लेबाज़ है और यह उन्होंने साबित किया है। फाफ, ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा है और इस टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे है। शुक्रवार (23 दिसंबर) को पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के  बीच खेले गए मैच में भी यह देखने को मिला। इस मैच में डु प्लेसिस ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ा और इस दौरान वह अपने साथी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) की तरह आड़े टेड़े शॉट खेलकर महफिल लूटते दिखे।

इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों पर 68 रन ठोके। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में बेखौफ बैटिंग करते हुए 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.06 का रहा। फाफ बेहद आसानी से रन बटोरते नज़र आ रहे थे ऐसा ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन कूल्टर नाइल के खिलाफ भी किया। कूल्टर नाइल के एक ओवर में फाफ ने चार बाउंड्री लगाकर 23 रन लूटे।

Related Cricket News on Melbourne stars