बिग बैश लीग 2025-26 में गुरुवार (18 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के मुकाबले में एक डराने वाला पल देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिससे कुछ देर के लिए पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
यह घटना हरिकेन्स की पारी के 13वें ओवर में हुई, जब हारिस रऊफ की शॉर्ट गेंद पर टिम डेविड ने पुल शॉट खेला। गेंद तेजी से मिडविकेट बाउंड्री की ओर गई, जहां मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेले रहे हिल्टन कार्टराइट ने पूरी ताकत लगाकर बाउंड्री बचाने की कोशिश की। इसी दौरान गेंद उनके हाथ से टकराने के बाद सीधे चेहरे पर जा लगी और उनकी नाक पर जोरदार चोट लग गई।
गेंद लगते ही कार्टराइट दर्द में जमीन पर गिर पड़े। फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। राहत की बात यह रही कि कुछ देर की जांच के बाद उन्हें खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया और वह दोबारा फील्डिंग के लिए लौट आए।