ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 02 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट (Melbourne Stars vs Brisbane Heat) की टीम आमने-सामने है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में 21 साल के ह्यू वेबगेन (Hugh Weibgen) का बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए दिल टूट गया और वो BBL के इतिहास का सबसे बवाल कैच पकड़ने से बाल-बाल चूक गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। ब्रिस्बेन हीट के लिए यहां तेज गेंदबाज़ जेवियर बार्टलेट गेंदबाज़ी कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर सैम हार्मर ने थर्ड मैन के फील्डर की तरफ एक हवाई शॉट खेला। ब्रिस्बेन हीट के लिए इस पॉजिशन पर 21 साल के ह्यू वेबगेन तैनात थे, जिन्होंने पहले बॉल को हवा में देखकर थोड़ा मिस जज किया और आगे की तरफ चले गए।
हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और आखिर में थोड़ा पीछे जाकर हवा में कूद लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। ह्यू वेबगेन का ऐसा रिएक्शन और कैच देखकर मैदान पर मौजूद सभी फैंस हैरान रह गए थे, लेकिन इसी बीच जब वो जमीन पर गिरे तो अपने शरीर को संभाल नहीं पाए और आखिर में बाउंड्री रोप से टकरा गए। ऐसे ह्यू वेबगेन का ये कैच आखिर में एक छक्के में तब्दील हो गया और उनका दिल ही टूट गया। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।