ऑस्ट्रेलिया में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां गुरुवार, 08 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixes) की टीम ने महज़ 17.1 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य हासिल करके मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को 6 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) जो कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) के आगामी सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले हैं, उन्होंने MCG के मैदान पर तबाही मचा दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मेलबर्न के ग्राउंड पर 31 साल के बेन ड्वारशुइस ने सिडनी सिक्सर्स के लिए 3.5 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 13 रन देकर मेलबर्न स्टार्स के 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (33), ब्लेक मैक्डोनाल्ड (33), हारिस रऊफ (00), और लियाम हैचर (01) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इतना ही नहीं, खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
IPL 2026 में मिलेंगे इतने करोड़: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ बेन ड्वारशुइस का BBL में खतरनाक प्रदर्शन देखकर पंजाब किंग्स के फैंस काफी खुश होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें IPL के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने पूरे 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। जान लें कि ड्वारशुइस के लिए मिनी ऑक्शन में बिडिंग वॉर हुई थी जिसे PBKS ने गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स से जीतकर, उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल किया।