बीग बैश लीग (BBL) 2025-26 में हारिस रऊफ के लिए आखिरी ओवर फिर भारी पड़ गया। 10 रन डिफेंड करते हुए रऊफ ऑस्ट्रिलिया के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट के निशाने पर आए, जिन्होंने एक छक्का और फिर चौका लगाकर मैच पलट दिया। यह नज़ारा एशिया कप 2025 फाइनल में तिलक वर्मा के छक्के की याद दिलाता दिखा।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बीग बैश लीग 2025-26 में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच शुक्रवार (2 जनवरी) को गाबा में खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ का डेथ ओवर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ को आखिरी ओवर में 10 रन बचाने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वह दबाव में पूरी तरह टूटते नजर आए।
मैक्स ब्रायंट इस ओवर की दूसरी गेंद पर रऊफ के सामने आए। उन्होंने रऊफ की दूसरी गेंद पहले 2 रन चुराए। इसके बाद तीसरी ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर मैच का रुख ब्रिस्बेन की ओर मोड़ दिया।