ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां रविवार, 04 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के कप्तान मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) अपने बैट से कुछ खास नहीं कर सके और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ गुरिंदर संधू (Gurinder Sandhu) ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी। यहां गुरिंदर संधू ने पिच पर जोर से बॉल पटककर एक स्लोअर डिलीवर फेंकी थी जिस पर मार्कस स्टोइनिस हीरोगिरी दिखाते हुए अपरकट शॉट खेलकर बाउंड्री मारना चाहते थे। अपनी इसी कोशिश में वो गलती बड़ी कर बैठे और गुरिंदर संधू की बॉल उनके बैट के ऐज से टकराकर सीधा शॉर्ट फाइन लेग पर तैनात खिलाड़ी जोश ब्राउन के हाथों में चली गई।
BBL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मार्कस स्टोइनिस के आउट होने का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि मार्कस स्टोइनिस 16 रनों के निजी स्कोर पर इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश थे। बात करें अगर गुरिंदन संधू की तो उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिर्फ 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने स्टोइनिस के अलावा सैम हार्मर (20 रन), हिल्टन कार्टराइट (28 रन) और मिशेल स्वेपसन (10) का भी विकेट झटका।