Meg Lanning Half Century in WBBL: मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की दिग्गज बल्लेबाज़ मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने सोमवार, 10 नवंबर को WBBL 2025 के चौथे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राकर्स (Adelaide Strikers) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने WPL की एक फ्रेंचाइजी दिल्ली कैप्टिल्स (Delhi Capitals) को आईना दिखाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि WBBL 2025 के इस मुकाबले में मेग लैनिंग ने मेलबर्न स्टार्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद वो 14वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुई जिसके कारण उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। हालांकि इसी बीच उन्होंने कहीं ना कहीं दिल्ली कैपिटल्स को आईना दिखाते हुए ये साफ कर दिया है कि उन्होंने मेग को ऑक्शन से पहले रिलीज करके बड़ी गलती कर दी है।
जान लें कि क्रिकेट इतिहास के महान कप्तानों में से एक मेग लैनिंग ने पिछले तीन सीजन दिल्ली कैपिटल्स की WPL में कैप्टेंसी की और हर सीजन टीम को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि इन सब के बावजूद जब आगामी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की बारी आई तब टीम मैनजमेंट ने कैप्टन मेग लैनिंग को ही रिटेन नहीं किया।