बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में मार्कस स्टोइनिस का ऑलराउंड शो एक बार फिर देखने को मिला। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान स्टोइनिस ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए एक खास माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। स्टोइनिस BBL में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे बल्लेबाज बन गए। उनकी इस पारी की बदौलत स्टार्स ने मुकाबला आसानी से जीत लिया।
गुरुवार (18 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के पांचवें मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने अपने टी20 करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ रन चेज़ के दौरान स्टोइनिस ने BBL में 3000 रन का आंकड़ा पार कर लिया और खास क्लब में शामिल हो गए।
स्टोइनिस ने यह उपलब्धि पारी के 10वें ओवर के करीब हासिल की, जब उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की हाफ वॉली गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री के लिए भेजा। इस चौके के साथ ही स्टोइनिस का नाम ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच जैसे ऑस्ट्रेलियन दिग्गजों की लिस्ट में BBL इतिहास में दर्ज हो गया।