Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Melbourne stars

Cricket Image for VIDEO: अंपायर ने तोड़ा बॉलर का दिल, 3 सेकेंड में बदला डिसिज़न
Image Source: Google

VIDEO: अंपायर ने तोड़ा बॉलर का दिल, 3 सेकेंड में बदला डिसिज़न

By Nishant Rawat January 02, 2022 • 16:27 PM View: 2006

BBL 2021-22: किसी भी बॉलर के लिए डेब्यू मैच पर लिया गया पहला विकेट काफी खास होता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी बॉलर अपने डेब्यू मैच पर ही पहला विकेट हासिल करने में कामियाब हो। हालांकि क्रिकेट के खेल में कई मौकों पर अंपायर के डिसिज़न बॉलर के लिए फायदेमंद साबित होते है, तो कई बार उनके ही डिसिज़न बॉलर का दिल भी तोड़ देते है। ऐसा ही देखने को मिला बिग बैश लीग के 31वें मैच को दौरान भी, जहां अंपायर के डिसिज़न ने पहले मेलबर्न स्टार्स के बॉलर जेवियर क्रोन को खुश कर दिया, तो वहीं 3 सेकेंड बाद उन्हें निराशा हाथ लगी।

दरअसल ये घटना पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मैच की है। जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान उनके कैप्टन एश्टन टर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से डेब्यू मैच खेल रहे जेवियर क्रोन बॉलिंग करने आए। जेवियर ने इस ओवर में टर्नर को एक बाउंसर बॉल फेंकी, जोकि टर्नर के बैट से ऊपर निकलते हुए हेलमेट पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। विकेटकीपर के हाथों में बॉल समाते ही जेवियर ने आउट की अपील कर दी, जिसको देखते हुए अंपायर ने भी तुरंत अपनी उंगली खड़ी की और आउट का डिसिजन दे दिया, लेकिन ये सब होने के महज तीन सेकेंड बाद ही अंपायर को ये अहसास हो गया कि बॉल टर्नर के हेलमेट पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अंपायर ने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और टर्नर को नॉट आउट दे दिया। 

Related Cricket News on Melbourne stars