मार्च 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स XI पंजाब के नए कप्तान ग्लैन मैक्सवैल जितने शानदार क्रिकेटर हैं उतने ही रंगीन मिजाज के भी हैं। उन्हें लेकर एक ऐसा खुसाला हुआ है जिने जानने के बाद उनके फैंस शॉक्ट हो सकते हैं। जी हां, उन्होंने अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड को छोड़कर एक न्यूज रिपोर्टर के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया है। IN PICS: ग्लैन मैक्सवैल और उनकी गर्लफ्रेंड कैंडिस वायट की कुछ दिलचस्प तस्वीरें
ग्लैन मैक्सवैल साल 2015 तक अपनी लांग टाइम गर्लफ्रेंड जेनी ईजबर्ग के साथ रहे हैं। उनकी जिन्दगी में न्यूज एंकर कैंडिस वायट ने उस वक्त दस्तक दी जब मैक्सवैल एक घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे थे। मुलाकातों का ये दौर धीरे-धीरें गहरी दोस्ती में दब्दील होता चला गया और जल्द ही दोस्ती के इस रिश्ते पर प्यार का गहरा रंग चढ़ गया। साल 2015 में जेनी से ब्रेक-अप के बाद मैक्सवैल और रिपोर्टर कैंडिस एक साथ रहने लगे।
हांलाकि मैक्सवैल की पहली गर्लफ्रेंड जेनी को इस बात की भनक लग चुकी थी और महज आठ महीने में ही कैंडिस ने खुद को मैक्सवैल से अलग कर लिया। कैंडिस ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल टेन आई विटनेस की एंकर हैं।

