Australia Probable Playing XI For 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (AUS vs IND 4th T20) गुरुवार, 06 नवंबर को कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
ट्रेविस हेड की जगह ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए भारत के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हो सकती है। जान लें कि मैक्सवेल को टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए टीम में चुना गया है, जो कि अपने देश के लिए 124 टी20 इंटरनेशनल में 2,833 रन और 49 विकेट चटका चुके हैं।
मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग करेगा ये घातक बल्लेबाज़: ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में मिचेल मार्श के साथ सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ये 29 वर्षीय खिलाड़ी अपने देश के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 22.31 की औसत से 357 रन बनाए और 8 विकेट झटके। जान लें कि मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करने में माहिर हैं और 138 टी20 मैचों में 3,406 रन और 55 विकेट ले चुके हैं।