IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल बने ‘ज़ीरो के बादशाह’, रोहित शर्मा-दिनेश कार्तिक को पछाडकर बनाया बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार (25 मार्च) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के...

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार (25 मार्च) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल पहली ही गेंद पर साईं किशोर के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्याजा 0 पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह 19वीं बार है जब मैक्सवेल आईपीएल में 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा औऱ दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में 18-18 बार 0 पर आउट हुए हैं।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले भी वह पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
Most ducks in IPL history
19* : Glenn Maxwell (130 innings)
18 : Dinesh Karthik (234 innings)
18 : Rohit Sharma (253 innings)
16 : Piyush Chawla (92 innings)
16 : Sunil Narine (111 innings)
15 : Mandeep Singh (98 innings)
15 : Rashid Khan (60 innings)
14 : Manish Pandey (159… pic.twitter.com/j7DE4EuTYb— All Cricket Records (@Cric_records45) March 25, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग पंजाब किंग्सन 5 विकेट के नुकसान रर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनकी पारी खेली। इसके अलावा प्रियांस आर्य ने 47 रन औऱ शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।
इसके जवाब में गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 74 रन, जोस बचलर ने 54 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली।