IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल बने ‘ज़ीरो के बादशाह’, रोहित शर्मा-दिनेश कार्तिक को पछाडकर बनाया बड़ा शर्मन (Image Source: Twitter)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार (25 मार्च) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल पहली ही गेंद पर साईं किशोर के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्याजा 0 पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह 19वीं बार है जब मैक्सवेल आईपीएल में 0 पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा औऱ दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा, जो अभी तक इस टूर्नामेंट में 18-18 बार 0 पर आउट हुए हैं।