SL vs AUS,1st ODI: 80 रन की तूफानी पारी से ग्लेन मैक्सवेल ने मचाया कोहराम,रोमांचक मैच में जीता ऑस्ट् (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia ODI: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (14 जून) को पल्लेकेले में खेले गए पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। मैक्सवेल ने 51 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉप स्कोरर रहे कुसल मेंडिस ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। दनुष्का गुनाथिलका ने 55 रन और पथुम निसांका ने 56 रन बनाए। इसके अलावा चरित असालंका और वानिंदु हसरंगा ने भी 37-37 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन-एश्टन एगर ने दो-दो विकेट, जोश हेजलवुड-झाय रिचर्डसन ने एक-एक विकेट चटकाया।