टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 36वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने नामीबिया को 53 रन से हराकर दो और अंक अपनी झोली में डाल लिए हैं। कीवी टीम की इस जीत के साथ भारतीय फैंस को एक बार फिर से झटका लगा है और अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना और भी मुश्किल हो गया है।
एक समय इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम नामीबिया के नीचे लगी हुई थी। नामीबिया के गेंदबाज़ों ने एक वक्त 16 ओवरों में कीवी टीम को 96 रनों पर बांधा हुआ था लेकिन आखिरी चार ओवरों में ग्लेन फिलिप्स और जिम्मी नीशम की बल्लेबाज़ी ने समां बांध दिया और चार ओवरों में 67 रन लूट लिए जो कि आखिरकार हार और जीत का अंतर साबित हुआ।
अगर इस मैच की कीवी टीम जीती है तो इसका ज्यादातर श्रेय आतिशी बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स को जाना चाहिए जो यूएई में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे थे लेकिन इस अहम मैच में उनका बल्ला चल गया जिसके चलते कीवी टीम 163 के स्कोर तक पहुंच गई। फिलिप्स ने अपनी तूफानी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 3 छक्के भी देखने को मिले।