Advertisement

ग्लोबल T-20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही होगा शुरू, जानिए कब होगा आगाज

टोरंटो, 30 अप्रैल | ग्लोबल टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 25 जुलाई से शुरू होगी।क्रिकेट कनाडा के सहयोग से होने वाली इस लीग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन वैंकूवर नाइट्स का टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाएगा।  क्रिकेट कनाडा...

Advertisement
ग्लोबल T-20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही होगा शुरू, जानिए कब होगा आगाज Images
ग्लोबल T-20 लीग का दूसरा सीजन जल्द ही होगा शुरू, जानिए कब होगा आगाज Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 30, 2019 • 07:55 PM

टोरंटो, 30 अप्रैल | ग्लोबल टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 25 जुलाई से शुरू होगी।क्रिकेट कनाडा के सहयोग से होने वाली इस लीग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन वैंकूवर नाइट्स का टोरंटो नेशनल्स के बीच खेला जाएगा। 

क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष रंजीत सैनी ने लीग के कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद कहा, "कनाडा अब एक्शन शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता। हम कनाडा के खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए प्रतिपद्ध हैं। कनाडा क्रिकेट की ओर से मैं विश्व क्रिकेट को कनाडा आमंत्रित करता हूं।" 

टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाऐंगे, जिसमें तीन प्लेऑफ और 11 अगस्त को खेले जाने वाला फाइनल शामिल है।  वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। 

लारा ने कहा, "मैं लीग के पहले सत्र के दौरान मौजूद था और यहां क्रिकेट के स्तर को देखकर प्रभावित हुआ था। कुछ बाधाओं के बावजूद क्रिकेट कनाडा और ग्लोबल टी-20 ने शानदार आयोजन किया था।" 

लीग के उद्धघाटन सीजन में पिछले साल 28 जून से 15 जुलाई तक छह टीमों राउंड रोबिन प्रारूप के आधार पर इसमें भाग लिया था। 

इन छह टीमों में टोरंटो नेशनल्स, वैंकूवर नाइट्स, विनीपेग हॉक्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, एडमॉन्टन रॉयल्स और क्रिकेट इंडियन बी-टीम शामिल थे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 30, 2019 • 07:55 PM

Trending

Advertisement

Advertisement