बल्ले से अच्छी फार्म ने गेंद से शानदार प्रदर्शन में मदद की- भुवनेश्वर
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के शीर्ष गेंदबाज भुवनेश्वर
लंदन/नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के शीर्ष गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि बल्ले से उनकी अच्छी फार्म ने गेंद से उनके अच्छे प्रदर्शन में मदद की। नाटिंघम में ड्रा रहे पहले टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने वाले भुवनेश्वर ने यहां लार्डस में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट चटकाए। भुवनेश्वर अब तक श्रृंखला में 11 विकेट ले चुके हैं।
भुवनेश्वर ने ‘बीसीसीआई–टीवी’ से कहा, ‘‘अगर आप बल्लेबाज की तरह सोचो तो उसके खिलाफ आपका पलड़ा भारी रहेगा जिसे आप गेंदबाजी कर रहे हो। यहां मैंने जितने भी रन बनाए उसने मेरी गेंदबाजी के तरीके में बड़ी भूमिका निभाई। यहां लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बाद मुझे पता चला कि बल्लेबाज को कहां गेंद को खेलने में दिक्कत होगी।’’
उन्होंने कहा कि मैं यह अंदाजा लगा सकता था कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है और उसी के अनुसार अगली गेंद की योजना बना सकता था। रनों से आत्मविश्वास भी बढ़ा जिससे गेंदबाजी करते हुए साहस मिला। इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि वह खुश हैं कि ‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लार्डस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर पाए। भुवनेश्वर ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि परंपरा को आगे बढ़ाने में सफल रहा। सम्मान बोर्ड पर राज्य की टीम के अपने दो साथियों आरपी सिंह और प्रवीण कुमार के साथ अपना नाम देखकर अच्छा लगा। बता दें कि आरपी सिंह और प्रवीण भी लार्डस पर भुवनेश्वर की तरह अपने पदार्पण मैचों में पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द