Advertisement
Advertisement
Advertisement

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा,ये टीम जीत सकती है वर्ल्ड कप 2019

वॉशिंगटन, 14 जून (CRICKETNMORE)| गूगल के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 14, 2019 • 00:32 AM
Sundar Pichai
Sundar Pichai (© IANS)
Advertisement

वॉशिंगटन, 14 जून (CRICKETNMORE)| गूगल के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई को लगता है कि इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी और इस मैच में भारत बाजी मारे ले जाएगा।

पिचाई ने यहां भारत और अमेरिका के शीर्ष कॉरपोरेट लोगों के बीच हुई समिट में कहा, "यह (वर्ल्ड कप फाइनल मैच) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए। लेकिन आप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बारे में कुछ नहीं कह सकते। यह दोनों भी अच्छी टीमें हैं।"

Trending


पिचाई ने साथ ही कहा कि जब वह अमेरिका आए तो यहां के लोकप्रिय खेल बेसबॉल में उन्होंने अपने हाथ आजमाए थे। 

पिचाई ने कहा, "जब मैं यहां पहली बार आया था तब मैंने बेसबॉल सीखने की कोशिश की थी। मेरे लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मेरे पहले मैच में मैंने गेंद को अच्छा मारा था, लेकिन लोगों ने उसे सराहा नहीं।"

उन्होंने कहा, "जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अपना बैट लेकर भागते हैं इसलिए मैंने बेसबाल में भी ऐसा किया लेकिन मुझे बाद में पता चला कि बेसबाल काफी मुश्किल है। तब मैंने सोचा कि मैं कई चीजों से तालमेल बैठा सकता हूं लेकिन मैं क्रिकेट ही खेलूंगा।"

पिचाई ने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत अच्छा करे लेकिन काफी कुछ दांव पर है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement