22 अप्रैल, ईडन गॉर्डन (CRICKETNMORE) । गुजरात लायंस की टीम ने केकेआर को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात लायंस की जीत मे कप्तान सुरेश रैना, ब्रेंडन मैक्लम और एरोन फिंच हीरो रहे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
सुरेश रैना ने केवल 46 गेंद पर 84 रन बनाए तो फिंच 31 और मैक्लम 33 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात लायंस की टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को पाकर मैच जीत लिया। केकेआर के तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और नाथन कोल्टर-नाइल को 2 -2 विकेट मिला तो वहीं क्रिस वॉक्स और उमेश यादव को 1- 1 विकेट मिला।
इससे पहले केकेआर ने रॉबिन उथप्पा (72) और सुनील नरेन (42) की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 23वें मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस के सामने 188 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। ई़डन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं।