Advertisement

आईपीएल 2016: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी गुजरात लॉयन्स

राजकोट, 23 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी पहली हार झेलने के बाद गुजरात लॉयन्स की कोशिश अपना अगला मैच जीत वापसी करने की होगी। गुजरात को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

Advertisement
आईपीएल 2016: गुजरात लॉयन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
आईपीएल 2016: गुजरात लॉयन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 23, 2016 • 09:56 PM

राजकोट, 23 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी पहली हार झेलने के बाद गुजरात लॉयन्स की कोशिश अपना अगला मैच जीत वापसी करने की होगी। गुजरात को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अपना अगला मैच खेलना है।

हैदराबाद ने गुजरात को 10 विकेट के हराकर उसके विजयी रथ को रोका था। गुजरात ने अपने शुरुआती तीन मैचों में जीत हासिल की थी। सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात का मानना है कि वह बुरा दिन था और उन्हें उससे बाहर आने की जरूरत है। हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद भी गुजरात अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। बेंगलोर उससे एक पायदान नीचे है।

गुजरात की टीम में सभी की निगाहें सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच पर होंगी। उन्होंने अपनी शुरुआती तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगा टीम को जीत दिलाई थी। हैदराबाद के खिलाफ वह जल्दी पवेलियन लौट गए और टीम को हार झेलनी पड़ी।

उनके अलावा ब्रेंडन मैक्लम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैक्लम पहले मैच के बाद अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा पाए हैं। कप्तान रैना हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज थे। वह अपनी इसी फॉर्म को बेंगलोर के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।

ड्वान ब्रावो से टीम को निराशा ही हाथ लगी है। वह अगले मैच में बल्ले की नाकामी को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे।

टीम की गेंदबाजी अभी तक अच्छी रही है, हालांकि हैदराबाद के ख्रिलाफ टीम के गेंदबाज एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। इस मैच को छोड़कर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

दूसरी तरफ बेंगलोर ने शुक्रवार को राइजिग पुणे सुपरजाएंट्स को मात देकर जीत की राह पर वापसी की है।

टीम की बल्लेबाजी विश्व के धुरंधर बल्लेबाजों विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल और शेन वाटसन जैसे बल्लेबाजों से सजी है। विराट और डिविलियर्स इस सत्र में तीन शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं। ऐसे में गुजरात को इन दोनों से सावधान रहने की जरूरत होगी।

इनके अलावा वाटसन, युवा सरफराज खान के रहने से टीम की बल्लेबाजी काफी गहरी है।

टीम की गेंदबाजी हालांकि कप्तान विराट के लिए थोड़ा चिंता का विषय हो सकती है।

टीमें (संभावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, यजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल

गुजरात लॉयन्स: सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉक्नर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 23, 2016 • 09:56 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement