गुजरात टाइटंस के COO का फूटा गुस्सा, मोहम्मद शमी को भी खो सकती थी गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के COO अरविंदर सिंह ने खुलासा किया है कि सिर्फ हार्दिक पांड्या को ही नहीं, बल्कि एक फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद शमी को भी ट्रेड के लिए अप्रोच किया है।
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बहुत ही गलत है कि कुछ फ्रेंचाइजी सीधे खिलाड़ियों के पास जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्रेडिंग के लिए नियम बनाया है। बीसीसीआई के पास एक पत्र लिखा जाता है जिसमें सभी फ्रेंचाइजी बताते हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना है और उसके बाद ही फैसला लिया जाता है।’ अरविंदर सिंह ने भले ही अपनी नाराजगी दुनिया के सामने रखी हो, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर वो टीम कौनसी थी जो शमी को अप्रोच कर रही थी।
Also Read: Live Score
Trending
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने बीते समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। शमी विश्व कप 2023 में इंडिया ही नहीं, बल्कि इस पूरे टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे थे। शमी ने वर्ल्ड कप में सिर्फ 7 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 24 विकेट झटके। इतना ही नहीं, शमी ने बीते लंबे समय से आईपीएल में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल 17 मैचों में 28 विकेट झटके थे। वहीं साल 2022 में भी उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे।