भारत के दो भाई जो 2 देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, एक ने धोनी की कप्तानी में किया है डेब्यू
Rishi Dhawan and Raghav Dhawan: इंटरनेशनल क्रिकेट में भाइयों की कई जोड़ी हुई हैं, जिन्होंने जो अलग-अलग देशों के लिए खेले। हाल ही में इस लिस्ट में बेन कुरेन का नाम भी जुड़ा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए वनडे औऱ टेस्ट...
Rishi Dhawan and Raghav Dhawan: इंटरनेशनल क्रिकेट में भाइयों की कई जोड़ी हुई हैं, जिन्होंने जो अलग-अलग देशों के लिए खेले। हाल ही में इस लिस्ट में बेन कुरेन का नाम भी जुड़ा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के लिए वनडे औऱ टेस्ट डेब्यू किया। बेन के बड़े और छोटे भाई टॉम और सैम कुरेन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन भारत के दो क्रिकेटर भाईयों की जोड़ी है, जिनमें से एक टीम इंडिया के लिए खेला है।
हम बात कर रहे हैं हाल ही में भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले ऑलराउंडर ऋषि धवन औऱ उनके भाई राघव धवन के बारे में। ऋषि साल 2016 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले धवन ने तीन वनडे औऱ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें बल्लेबाजी में कुल मिलाकर 13 रन औऱ गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए। डेब्यू वाले साल के बाद वह टीम इंडिया के लिए फिर नहीं खेले।
Trending
हालांकि घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए ऋषि का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस औऱ किंग्स इलेवन पंजाब का भी हिस्सा रहे।
वहीं ऋषि के बड़े भाई राघव ने 2014 में हिमाचल प्रदेश से घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20, तीनों फॉर्मेट में खेले। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए युगांडा शिफ्ट हो गए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
युगांडा के लिए खेलने के लिए एलिजिबल होने के बाद उन्होंने 28 अक्टूबर 2024 को इंटरनेशनल डेब्यू किया। राघव अभी तक युगांडा के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 पारियों में 125 रन बनाए हैं औऱ गेंदबाजी में 1 विकेट लिया है।