हार्दिक पांड्या (Hardin Pandya) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का साथ छोड़ दिया है और अब वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे। ये GT के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उन्होंने अपना सिर्फ एक अच्छा ऑलराउंडर ही नहीं गंवाया बल्कि कप्तान भी खो दिया, लेकिन इसी बीच अब गुजरात टाइटंस के COO का गुस्सा फूटा है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के COO अरविंदर सिंह ने एक बड़ा खुलासा करते हुए ये बताया है कि वो सिर्फ हार्दिक पांड्या को ही नहीं, बल्कि मोहम्मद शमी को भी खो सकते थे। शमी को भी एक फ्रेंचाइजी ने ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था।
अरविंदर सिंह ने News 18 के साथ बातचीत करते हुए इस घटना पर से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 'मोहम्मद शमी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, पिछले सीजन उन्होंने पर्पल कैप जीता था। वो हमारे टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वर्ल्ड कप में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में कोई भी टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी।'
The Chief Operating Officer of the Gujarat Titans revealed that another team had approached Shami for a potential switch during the IPL trading window!#IPL2024 #GujaratTitans #MohammedShami #India #MumbaiIndians #IPL pic.twitter.com/XV8puIKaW4
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बहुत ही गलत है कि कुछ फ्रेंचाइजी सीधे खिलाड़ियों के पास जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्रेडिंग के लिए नियम बनाया है। बीसीसीआई के पास एक पत्र लिखा जाता है जिसमें सभी फ्रेंचाइजी बताते हैं कि उन्हें किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना है और उसके बाद ही फैसला लिया जाता है।’ अरविंदर सिंह ने भले ही अपनी नाराजगी दुनिया के सामने रखी हो, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर वो टीम कौनसी थी जो शमी को अप्रोच कर रही थी।