Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: गुजरात ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया

राजकोट, 24 अप्रैल | गुजरात लायंस टीम रविवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को छह विकेट से हरा दिया। बेंगलोर ने गुजरात लायंस

Advertisement
आईपीएल 2016: गुजरात ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2016: गुजरात ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 24, 2016 • 07:57 PM

राजकोट, 24 अप्रैल | गुजरात लायंस टीम रविवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम को छह विकेट से हरा दिया। बेंगलोर ने गुजरात लायंस के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 19.3 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिनेश कार्तिक 50 और ड्वायन ब्रावो चार रनों पर नाबाद रहे। कार्तिक ने 39 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।

दोनों टीमों का यह पांचवां मैच था। गुजरात ने अब तक चार मैच जीते हैं और एक मैच गंवाया है। वह आठ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेंगलोर टीम ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं। वह चार अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है।

गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। ड्वायन स्मिथ (32) और ब्रेंडन मैक्लम (42) ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों पर 47 रन जोड़े।

स्मिथ के विकेट पर रहते मैक्लम थोड़े धीमे दिख रहे थे लेकिन 47 के कुल योग पर उनके आउठ होने के साथ वह अपने असल रंग में आ गए।

स्मिथ ने 21 गेदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। मैक्लम ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान सुरेश रैना (28) के साथ 40 रन जोड़े।

मैक्लम 87 के कुल योग पर आउट किए गए। मैक्लम ने 24 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

इसके बाद रैना और दिनेश कार्तिक ने स्कोर को 140 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रैना आउट हुए। रैना ने 24 गेदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

रैना की विदाई के बाद कार्तिक ने रवींद्र जडेजा (12) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली और उसे काफी हद तक निभाया भी। जडेजा 178 के कुल योग पर आउट हुए लेकिन ब्रावो ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर की टीम ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 100) के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 180 रन बनाए।

इसमें कप्तान के अलावा लोकेश राहुल के नाबाद 51 रन भी शामिल हैं। अब्राहम डिविलियर्स ने भी 20 रना जोड़े। कप्तान 63 गेंदों 11 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद लौटे। लोकेश ने 35 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 गेदों पर 121 रन जोड़े। यह आईपीएल और टी-20 क्रिकेट में कोहली का पहला शतक है।

बेंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 8 रन के कुल योग पर ही शेन वाटसन (6) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हालांकि कोहली और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए तेजी से 51 रन जोड़े।

यह साझेदारी 36 गेंदों पर हुई। डिविलियर्स ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए। उनका विकेट 59 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद लोकेश राहुल कप्तान का साथ देने आए। शुरुआत में तो राहुल धीमा खेले लेकिन बाद में वह तेजी से रन बनाने के मामले में कप्तान से कदम मिलाने लगे।

एक समय ऐसा भी आया जब उनका स्ट्राइक रेट कप्तान से आगे निकल गया। इसी दौरान कप्तान ने आईपीएल-9 में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने भी आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया। अंतिम पांच ओवरो में बेंगलोर ने बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन बटोरे। 19वें ओवर में 11 और 20वें ओवर में 17 रन बने।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 24, 2016 • 07:57 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement