Advertisement

आईपीएल 2016: गुजरात के विजय रथ को रोकना होगा हैदराबाद का लक्ष्य

राजकोट, 20 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अपने अगले मैच में अभी तक अजेय रहने वाली गुजरात लॉयन्स से भिड़ना है। गुरुवार को दोनों टीमें सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Advertisement
आईपीएल 2016: गुजरात के विजय रथ को रोकना होगा हैदराबाद का लक्ष्य
आईपीएल 2016: गुजरात के विजय रथ को रोकना होगा हैदराबाद का लक्ष्य ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2016 • 07:59 PM

राजकोट, 20 अप्रैल | सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अपने अगले मैच में अभी तक अजेय रहने वाली गुजरात लॉयन्स से भिड़ना है। गुरुवार को दोनों टीमें सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। हैदराबाद को अपने पहले दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन, उसने सोमवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी इस सत्र की पहली जीत दर्ज की थी। अपने अगले मैच में उसकी कोशिश अपने इस जीत के सिलसिले को कायम रखते हुए गुजरात के जीत के रथ को रोकने की होगी।

गुजरात ने अभी तक खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वह अपने जीत के क्रम को बनाए रखने के लिए गुरुवार को अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

सुरेश रैना के नेतृत्व वाली गुजरात की टीम के अभी तक की जीत के मुख्य हीरो आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच रहे हैं। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में 74, 50 और 67 रनों की पारियां खेली हैं। वह हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। फिंच के जोड़ीदार न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम ने पहले मैच में 49 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं। कप्तान रैना भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में असफल साबित हुए हैं। टीम के एक और मजबूत स्तंभ ड्वान ब्रावो का भी बल्ला अभी तक शांत ही रहा है।

इन तीनों के लिए गुरुवार को होने वाला मैच काफी अहम होगा। गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, ब्रावो, जेम्स फॉक्नर के अलावा स्पिनरों ने भी हर मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। रैना के पास डेल स्टेन जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज भी है, लेकिन उन्होंने अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया है। हैदराबाद के खिलाफ रैना उन्हें मौका देते हैं या नहीं, यह देखना होगा।

हैदराबाद की टीम के लिए शिखर धवन का फॉर्म में न होना चिंता का विषय है। धवन ने अभी तक तीन मैचों में 16 रन ही बनाए हैं। कप्तान डेविड वार्नर अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए अपने तीन मैचों में 90 और 58 रनों की पारियां खेली हैं। गुजरात के खिलाफ भी टीम की बल्लेबाजी उन पर काफी हद तक निर्भर करेगी।

वार्नर के अलावा टीम बल्लेबाजी में इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा और नमन ओझा पर भी निर्भर करेगी। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, अनुभवी आशीष नेहरा की गैरमौजूदगी में टीम की गेंदबाजी की जिम्मेदारी साझा करेंगे।

टीम :
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, रिकी भुई, ट्रेंट बोल्ट, मोइसिस हेनरिक, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, मुस्तफिजुर रहमान, नमन ओझा, करन शर्मा, त्रिमालसेट्टी सुमन, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, आशीष रेड्डी, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, विजय शंकर, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन।

गुजरात लॉयन्स: सुरेश रैना (कप्तान), सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉक्नर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वेन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2016 • 07:59 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement