Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी बने गुरिंदर संधू

16 जनवरी से शुरू होने जा रहे ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 20:45 PM
Gurinder Sandhu
Gurinder Sandhu ()
Advertisement

नई दिल्ली,13 जनवरी (CRICKETNMORE) । 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारतीय मूल के न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू और केन रिचर्डसन को चुना गया है। संधू ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए पहले भारतीय मूल के खिलाड़ी है। श्रृंखला में बाकी दो टीमें भारत और इंग्लैंड की हैं।  

हाल ही में बिग बैश लीग में संधू में धमाकेदार गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इससे पहले साल 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उन्होनें 3.47 के औसत से 10 विकेट झटके थे। हालांकि संधू को वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुना गया है। संधू का समर्थन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी किया था। संधू ने 29 फर्स्ट-क्लास मैचों में 24.36 के औसत से 52 विकेट झटके हैं।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS