Gurkeerat Singh Mann might just be the batting all-rounder Team India need, says the player himself (Image Source: Google)
भारतीय टीम में अभी हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन बड़े ऑलराउंडर है और किसी अन्य खिलाड़ी के लिए फिलहाल टीम में जगह बनाना मुश्किल है। लेकिन इसी बीच भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके गुरकीरत सिंह मान को उम्मीद है कि वो एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।
घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलने वाले गुरकीरत लगातार बल्ले से रन बरसा रहे है तथा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी हाल ही विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ हुए एक मैच में उन्होंने 139 रनों की पारी खेली थी।
एक खास बातचीत के दौरान गुरकीरत सिंह ने कहा कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो भारत के लिए एक बार फिर भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।