VIDEO भारत - श्रीलंका का पहला टी-20 रद्द, लेकिन फैन्स ने मैच के दौरान एकजुट होकर वंदे मातरम गाया ! (twitter)
6 जनवरी। भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बारसापरा स्टेडियम में रविवार को खेला जाने वाला तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच में हालांकि टॉस हो गया था, जिसे भारत ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दोनों टीमें मैदान पर उतरतीं, इससे पहले ही बारिश आ गई।
भले ही बारिश के कारण मैच ना हो सका और फैन्स काफी निराश हुए लेकिन गुवाहटी स्टेडियम में फैन्स दर्शक दिर्घा से खाली समय के दौरान देश भक्ति में डुबे नजर आए।
दर्शकों ने एकजुट होकर वंदे मातरम गाया और उनकी आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. बीसीसीआई ने वंदे मातरम गाते दर्शकों का वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ लिखा, 'गुवाहाटी, तुम खूबसूरत हो.'
Guwahati, you beauty #INDvSL pic.twitter.com/QuZAq7i1E3
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020