R Ashwin and Ricky Ponting ()
भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग से मांकड आउट के संबंध में फोन पर बात की है। पोटिंग मांकड के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि जब अश्विन दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल में खेलेंगे तो वह उनसे बात करेंगे।
आईपीएल का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पोंटिंग अभी तक यहां (दुबई) नहीं पहुंचे हैं। जब वो आएंगे तब हम बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस पर चर्चा करना चाहते हैं। हमने फोन पर बात की है। यह काफी रोचक चर्चा हुई थी।"