Rashid Khan (Twitter)
22 सितंबर,नई दिल्ली। मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के आखिरी लीग मुकाबले में मिली हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान औऱ स्टार स्पिनर राशिद खान चोटिल हो गए हैं।
बांग्लादेश की पारी के 8वें ओवर में फील्डिंग के दौरान राशिद की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनके फाइनल मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नाज़िम जार अब्दुर रहीम ज़ई ने कहा है कि रविवार और सोमवार को राशिद की चोट की जांच होगी। जिसके बाद उनके खेलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।