भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा आज यानि 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जहां दोनों टीमें पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। इस टेस्ट टीम में युवा जोश के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाजों का भी मिश्रण है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा का बार करना तो फैंस को समझ आ गया लेकिन एक और ऐसा खिलाड़ी है जो टेस्ट टीम से बाहर है और ना सिर्फ इस खिलाड़ी को बल्कि फैंस को भी इसके बाहर किए जाने का कारण नहीं पता चल पाया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रतिभाशाली हनुमा विहारी की, जिन्होंने बहुत कम समय में कई ऐसी पारियां खेली और भारतीय फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली। विहारी को जब भी चैलेंज दिया गया वो और निखर कर सामने आए फिर चाहे उन्हें ओपनिंग पोजिशन पर भेजा गया हो या नंबर तीन पर और या फिर मिडल ऑर्डर में, उन्होंने अपने प्रदर्शन दिखाया कि वो इस मंच पर खेलना डिजर्व करते हैं लेकिन उन्हें अचानक टीम से ड्रॉप कर देना हर किसी की समझ से परे है और अब उन्होंने अपना ये दर्द जाहिर भी किया है।
विहारी ने इंडियन एक्सप्रेस को उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनमें उन्हें बाहर किया गया था। विहारी ने कहा, “निश्चित रूप से, निराशा थी। मुझे कोई कारण नहीं मिला कि मुझे क्यों हटाया गया और यही एकमात्र चीज़ थी जो मुझे परेशान कर रही थी। वास्तव में किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मुझे नहीं बताया कि मुझे क्यों हटाया गया। इसमें कुछ समय लगा और मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं और अब मुझे इसकी चिंता नहीं है। मैंने चीजों में अपना व्यक्तिगत पक्ष अलग रख दिया है और मैं इस बात को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेता कि मैं भारतीय टीम में हूं या नहीं। जीतने के लिए अन्य मैच भी हैं और ये ट्रॉफियां जीतने के बारे में है।”