Advertisement

'ये गलतफहमी है कि सिर्फ मैं धीमी बैटिंग करता हूं, पता नहीं मुझे क्यों बाहर किया गया'- हनुमा विहारी

हनुमा विहारी इस समय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्हें बाहर क्यों किया गया इसका कारण उन्हें अभी तक नहीं पता चला है। अब विहारी ने खुद इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement
'ये गलतफहमी है कि सिर्फ मैं धीमी बैटिंग करता हूं, पता नहीं मुझे क्यों बाहर किया गया'- हनुमा विहारी
'ये गलतफहमी है कि सिर्फ मैं धीमी बैटिंग करता हूं, पता नहीं मुझे क्यों बाहर किया गया'- हनुमा विहारी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 12, 2023 • 10:39 AM

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा आज यानि 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जहां दोनों टीमें पहले टेस्ट में आमने-सामने होंगी। इस टेस्ट टीम में युवा जोश के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाजों का भी मिश्रण है लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा का बार करना तो फैंस को समझ आ गया लेकिन एक और ऐसा खिलाड़ी है जो टेस्ट टीम से बाहर है और ना सिर्फ इस खिलाड़ी को बल्कि फैंस को भी इसके बाहर किए जाने का कारण नहीं पता चल पाया है।  

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 12, 2023 • 10:39 AM

जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रतिभाशाली हनुमा विहारी की, जिन्होंने बहुत कम समय में कई ऐसी पारियां खेली और भारतीय फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली। विहारी को जब भी चैलेंज दिया गया वो और निखर कर सामने आए फिर चाहे उन्हें ओपनिंग पोजिशन पर भेजा गया हो या नंबर तीन पर और या फिर मिडल ऑर्डर में, उन्होंने अपने प्रदर्शन दिखाया कि वो इस मंच पर खेलना डिजर्व करते हैं लेकिन उन्हें अचानक टीम से ड्रॉप कर देना हर किसी की समझ से परे है और अब उन्होंने अपना ये दर्द जाहिर भी किया है।

Trending

विहारी ने इंडियन एक्सप्रेस को उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनमें उन्हें बाहर किया गया था। विहारी ने कहा, “निश्चित रूप से, निराशा थी। मुझे कोई कारण नहीं मिला कि मुझे क्यों हटाया गया और यही एकमात्र चीज़ थी जो मुझे परेशान कर रही थी। वास्तव में किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मुझे नहीं बताया कि मुझे क्यों हटाया गया। इसमें कुछ समय लगा और मैं उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं और अब मुझे इसकी चिंता नहीं है। मैंने चीजों में अपना व्यक्तिगत पक्ष अलग रख दिया है और मैं इस बात को लेकर ज्यादा तनाव नहीं लेता कि मैं भारतीय टीम में हूं या नहीं। जीतने के लिए अन्य मैच भी हैं और ये ट्रॉफियां जीतने के बारे में है।”

विहारी ने आगे कहा, "ये गलत धारणा है कि मैं केवल धीरे-धीरे बल्लेबाजी करता हूं। ये वो धारणा है जिससे वो हमेशा जूझता रहा है। जब विहारी को टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तब जो कारण "लीक" हुए थे उनमें से एक ये था कि टीम अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में थी जो अधिक इरादे दिखा सकें। बिना किसी के उल्लेख किए, ये एक बार फिर स्ट्राइक-रेट पर आ गया, जिससे पुजारा को जूझना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट अलग-अलग तरीकों से खेला जा सकता है और आप केवल एक ही तरीके से नहीं खेल सकते। उदाहरण के लिए यदि आप आखिरी मैच (सेमीफाइनल) को लें, तो ये अलग-अलग कौशल सेट दिखाने का अवसर था जो एक बल्लेबाज को तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए आवश्यक होता है। टेस्ट क्रिकेट आपको ये दिखाने की अनुमति देता है। पहले और दूसरे दिन, उचित लाइन और लेंथ गेंदबाजी थी और आपको उन गेंदों को छोड़ना पड़ा क्योंकि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं। लेकिन जब पिच अच्छी हो गई और जब हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, तो आप समय की कमी के कारण 50-ओवर और 20-ओवर के खेल की झलक देख सकते थे। समय-समय पर बदलती परिस्थितियों के अनुरूप ढलना टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है।"

 

Advertisement

Advertisement