बर्थडे स्पेशल: वर्ल्ड क्रिकेट का ऐसा खिलाड़ी जिसने दो देश के लिए खेलकर जमाया शतक
इंग्लैंड के टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉर्गन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अपने अंदर मैच फिनिश करने की काबिलियत
ड्रामे से भरपूर रही क्रिकेट की शुरुआत
मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड की टीम के लिए खेल कर किया था। उन्होंने 5 अगस्त साल 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत की। मॉर्गन ने महज 13 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए खेलने की इच्छा जताई थी। आखिरकार उनका यह सपना साल 2007 को पूरा हुआ जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया। वो टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैथ्यू होगार्ड की जगह फील्डिंग करने आये थे।
Trending
ये कारनामा करने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज
इयोन मॉर्गन दुनियां के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने उन दोनों देशों के लिए शतक जड़ा है जिसके तरफ से इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। फरवरी 2007 को आयरलैंड के तरफ से खेलते हुए कनाडा के खिलाफ उन्होंने 115 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्च 2010 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 110 रनों की पारी खेली।
दुर्भाग्य से वनडे का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है इनके नाम
इयोन मोर्गन ने अपने वनडे क्रिकेट की शुरुआत आयरलैंड की टीम के तरफ से की थी। अपने पहले वनडे मुकाबले में मॉर्गन स्कॉटलैंड के खिलाफ 99 रनों पर आउट हुए। वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में 99 रन पर आउट होने वाले दुनियां के पहले बल्लेबाज हैं।